लगातार छठे दिन सस्‍ता हुआ तेल, पेट्रोल 18 पैसा और डीजल 13 पैसा तक हुआ सस्‍ता  

0
543
नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। आॉयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को कटौती की है। ओएमसी ने चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत 10 से 13 पैसे प्रति लीटर तक कम किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 73.59 रुपये, 76.23 रुपये, 79.20 रुपये और 76.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, चार महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमश: 66.81 रुपये, 69.17 रुपये, 70.02 रुपये और 70.57 रुपये प्रति लीटर हो गया  है।
इसी तरह दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे घटकर 75.14 रुपये प्रति लटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर घटकर 67.07 रुपये प्रति लीटर, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर घटकर 73.34 रुपये और डीजल 67.07 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बता दें कि नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा होने की वजह से दिल्ली से ज्यादा कीमत पर मिल रहा है।