लगातार छठे दिन बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव

0
607
नई दिल्‍ली,  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने छठे दिन को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसी के साथ देश के चार महानगरों में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। गौरतलब है कि पिछले छह दिनों में पेट्रोल 60 पैसा और डीजल 83 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.79 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 81.33 रुपये और डीजल 72.14 रुपये और  कोलकाता में पेट्रोल 78.33 रुपये और डीजल 71.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल 78.69 रुपये और डीजल 72.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 75.03 रुपये और डीजल 67.66 रुपये और नोएडा में पेट्रोल 76.83 रुपये और डीजल 69.06 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से पेट्रोल और डीजल लगातार महंगा हो रहा है। कॉमोडिटी एक्‍सपर्ट के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में तेल और महंगा होगा।