पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी जारी, दिल्‍ली में पेट्रोल 75 के पार

0
558
नई दिल्‍ली,  पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी बढ़ोतरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने साल 2019 के आखिरी दिन मंगलवार को भी पेट्रोल के भाव में 10 पैसे और डीजल के भाव में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
इस तरह राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये के पार तो मुंबई में 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है। पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। उल्‍लेखनीय है कि डीजल की कीमत में 26 दिसम्बर से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले छह दिनों में डीजल करीब एक रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 75.14 रुपये और डीजल 67.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह देश के अन्‍य महानगर मुंबई में पेट्रोल 80.79 रुपये और डीजल 71.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 77.79 रुपये और डीजल 70.38 रुपये प्रति लीटर और चेन्‍नई में पेट्रोल 78.12 रुपये और डीजल 71.86 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल 74.60 रुपये और डीजल 66.99 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में पेट्रोल 76.40 रुपये और डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।