पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का दौर जारी

0
812
पेट्रोल

नई दिल्ली, केंद्र सरकार की राहत के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 14 और 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल में 14 और 31 पैसे की तेजी आई है।

भारतीय तेल निगम (आईओसी) के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 81.82 रुपये प्रति लीटर और 73.53 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 87.29 रुपये और 77.06 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती की थी। साथ ही उन्होंने राज्यों से भी छूट की अपील की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित कई राज्यों में तेल के दामों में भी लगभग इतनी ही कटौती कर दी, जिससे जनता को कुल 5 रुपये की छूट मिलना शुरू हो गई।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली केजरीवाल सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसके चलते दिल्ली के लोग सस्ता पेट्रोल और डीजल लेने के लिए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रुख कर रहे हैं।