दिल्‍ली में पेट्रोल 73 रुपये पार, डीजल भी 28 पैसा हुआ महंगा  

0
559
उत्तराखंड
नई दिल्‍ली, तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है। राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इस बढ़ोतरी के साथ चार दिन में पेट्रोल 1.03 रुपये और डीजल 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये पार कर गई है।
देश के अन्‍य महानगरों में भी ओएमसी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे, चेन्नई में 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। मुंबई व चेन्नई में डीजल 30 पैसे और कोलकाता में 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब तक की यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.06 रुपये और डीजल की 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 75.77 रुपये, 78.73 रुपये और 75.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत भी बढ़कर इन महानगरों में क्रमश: 68.70 रुपये, 69.54 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
तेल की कीमत में वृद्धि से बढ़ सकती है महंगाईः दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमत में यह बढ़ोतरी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत में कच्‍चे तेल की कीमत में सऊदी अरामको पर हमले के बाद जबरदस्‍त उछाल आने के बाद हुई है। विशेषज्ञों  का अनुमान है कि खाड़ी क्षेत्र में जारी तनाव की वजह से कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख कायम रह सकता है। त्योहारी सीजन में तेल की कीमत में वृद्धि होने से आम उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ेगी।