लगातार दूसरे दिन सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर 

0
533
नई दिल्‍ली, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ओएमसी ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में कटौती की है। ओएमसी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली और देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे प्रति लीटर घटायी है, जबकि डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल कटौती  के बाद क्रमश: 74.89 रुपये, 77.55 रुपये, 80.54 रुपये और 77.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत में बदलाव नहीं होने की वजह से चारों महानगरों में डीजल अपने पुराने भाव क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
दिल्‍ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.20 रुपये और डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 74.41 रुपये और डीजल 65.35 रुपये प्रति लीटर की दर से ग्राहकों को मिल रहा है।