दशहरा पर पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी

0
668
पेट्रोल

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को दशहरा के मौके पर कुछ राहत मिली। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गईं।

दिल्लीवासियों ने आज पेट्रोल में 24 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखी। यह एक बड़ी राहत है क्योंकि पिछले दो महीनों में ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 82.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.48 रुपये प्रति लीटर रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 79.13 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमशः 84.21 रुपये और 85.63 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमत 77.33 रुपये और 79.82 रुपये प्रति लीटर है।