दिल्ली में 17 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

0
655
पेट्रोल

नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज किया गया।

पेट्रोल के दामों में दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे की कमी और कोलकाता में 16 पैसे कमी तथा चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता मे 15 पैसे, वहीं मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।
शुक्रवार को महानगरों में पेट्रोल के दाम
महानगर पेट्रोल के दाम
दिल्ली 70.46 रुपये
कोलकाता 72.55 रुपये
मुंबई 76.08 रुपये और
चेन्नई 73.11 रुपये|
महानगरों में डीजल के दाम
महानगर डीजल के दाम
दिल्ली 64.39 रुपये
कोलकाता 66.15 रुपये
मुंबई 67.39 रुपये और
चेन्नई 67.98 रुपये|