सोमवार को फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

0
755
पेट्रोल

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को फिर वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण हो रही है। यही कारण है कि सोमवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल के मूल्य में 6 पैसे का इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल अब 82.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इस बढ़ोतरी के कारण मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। इससे एक दिन पहले रविवार को भी तेलों के दाम बढ़े। रविवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 81.91 रुपये रहा जबकि डीजल का दाम 18 पैसे बढ़कर 73.72 रुपये प्रति लीटर रहा। उल्लेखनीय है कि एक तरफ पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने का सिलसिला भी जारी है।