तेल की किल्लत से कई शादियों की बदली तिथि

0
983
Petrol Diesel Prices
File Photo

चौखुटिया- क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से पेट्रोल व डीजल की भारी किल्लत बनी है। शादी-ब्याह का सीजन होने से तेल की समस्या और गहरा गई है। इससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। कई वाहन तो तेल के अभाव में खड़े हो गए हैं।

बताया गया है कि क्षेत्र के एक मात्र पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल सप्लाई न पहुंचने से यह समस्या बनी है। वाहन चालकों ने शीघ्र ही पंप पर तेल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है।हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का दिगौत गांव के पास क्षेत्र का एक मात्र पेट्रोल पंप-जै जिया फिलिंग सेंटर के नाम से है, लेकिन बीते कई दिनों से सप्लाई न पहुंचने से पंप पर तेल का अभाव बना है। दूर दूर से वाहन चालक तेल भरवाने के लिए फिलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, लेकिन डीजल व पेट्रोल समाप्त का बोर्ड लगा देख निराश वापस लौट जा रहे हैं। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। कई तो द्वाराहाट व जैनल से व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन कुछ तेल के अभाव में अपने वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं। शादी ब्याह के सीजन के चलते यह समस्या और गहरा गई है।