चारधाम यात्रा मार्ग के कई स्थानों पर नहीं है डीजल-पेट्रोल

0
707

गोपेश्वर। यात्रा सिर पर है और बदरीनाथ यात्रा मार्ग के पडाव पीपलकोटी का पैट्रोल पंप सूना पडा है। यात्री पैट्रोल, डीजल भराने आ रहे है, लेकिन पैट्रोल, डीजल अभी उपलब्ध नहीं है। उधर गोपेश्वर मुख्यालय में पैट्रोल पंप के सुधारीकरण का कार्य हो रहा है यहां पर भी पैट्रोल, डीजल भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी इंद्रदेव नौटियाल कहते है कि जिन पंपो पर पैट्रोल, डीजल नहीं यदि वे इनकी अनउपलब्धता कि जानकारी देते है तो पैट्रोल, डीजल उपलब्ध करवाया जाएगा। हमारे पास 2000 लीटर पैट्रोल, डीजल सुरक्षित है।
यात्रा जोरों पर है, पीपलकोटी में पैट्रोल, डीजल नहीं है, सोनला के बाद यही एक पंप है। स्थानीय व्यापारी अतुल शाह कहते है कि यात्री परेशान है कि डीजल, पैट्रोल नहीं मिल पा रहा है। जबकि डीएसओ ऐसा नहीं मानते वे कहते कि दो दिन पूर्व जब पैट्रोल पंप संचालकों से फीड बैक लिया गया तो ऐसी कोई परेशानी नहीं बतायी गई। इधर मुख्यालय गोपेश्वर में पैट्रोल पंप को आधुनिकी तर्ज देने के लिए सुधारीकरण किया जा रहा है इस कवायद में वाहन संचालकों को वाहन में पैट्रोल, डीजल आसानी से नहीं मिल पा रहा है। पैट्रोल पंप संचालक कहते है कि थोडी परेशानी हो रही है। मगर सबको पैट्रोल, डीजल दिया जा रहा है।