हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार को बताया कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 11 विधानसभाओं की मतगणना मानव संसाधन केन्द्र बीएचईएल हरिद्वार में सम्पन्न की जाएगी। मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक मनोज जैन ने मतगणना सम्बन्धी तैयारियों का निरीक्षण किया।
दीपक रावत ने कहा कि ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिकों के पास सौंप दिये गये हैं तथा मीडिया कर्मियों के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। मतगणना से संबंधित सूचना के लिए मीडिया कर्मियों को पास जारी कर मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मतगणना केन्द्र में 11 विधानसभाओं में रैंडम वीवीपैट पर्चियों के मिलान के लिए 11 स्पेशल बूथ भी बनाए गये हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णतं प्रतिबन्धित होगा। सुरक्षा संबंधी पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं।
स्थानीय पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ में लगाया गया है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी निर्वाचन विनीत तोमर भी उपस्थित रहे।