गंगा सप्तमी पर श्रद्वालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
938

हरिद्वार। गंगा सप्तमी के मौके पर हजारों श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्वि की कामना की। इस दौरान कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुये। तीर्थपुरोहितों एवं पण्डा समाज के लोगों ने गंगा की पूजा-अर्चना कर देष में सुख-समृद्वि की कामना की।
गंगा सप्तमी के मौके पर रविवार को तीर्थनगरी में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कहा जाता है कि गंगा सप्तमी को माॅ गंगा का अवतरण हुआ था। गंगा जिसे हिन्दू सनातन धर्म में मोक्ष की देवी कहा जाता है। गंगा सप्तमी के मौके पर हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थे। गंगा सप्तमी के मौके पर तीर्थनगरी में अनेक स्थानों पर गंगा पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये। तीर्थपुरोहित एवं पण्डा समाज के साथ साथ श्री गंगा सभा की ओर से गंगा पूजन कर सुख समृद्वि,शांति की कामना के साथ साथ गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को लेकर संकल्प दोहराया गया । इस दौरान पण्डा समाज के वरिष्ठ लोगों के अलावा श्री गंगा सभा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।