चारधाम यात्रा पर आए हैदराबाद यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत

0
648
शव
रुद्रप्रयाग,  हैदराबाद से चारधाम यात्रा पर आये एक बुजुर्ग यात्री की गौरीकुंड में अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
केदारनाथ यात्रा पर आए 60 वर्षीय भंडारी शंकर पुत्र समलू, निवासी 457/58 गायत्रीनगर गुड्डी मलकापूर, थाना टपा चबूतरा ,हैदराबाद, तेलंगना अपने छः सदस्यों के साथ गौरीकुंड के एक होटल में रूके थे। होटल में अचानक तबियत खराब होने लगी, तो वह होटल में ही रूक गए और उनके साथी केदारनाथ के लिए निकल गए। अचानक इनकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो होटल मालिक नरोत्तम गोस्वामी पुलिस के माध्यम से डोली की व्यवस्था कर इनको गौरीकुंड चिकित्सालय ले आये, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हाॅयर सेंटर रेफर किया।
108 सेवा के माध्यम से मरीज को राजकीय एलोपैथिक अस्पतल गुप्तकाशी लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को उनके सामान के साथ मोबाइल मिला, जिस पर लॉक लगा था। उनके नंबर एक एक काल आई, जिसे नोट कर उस पर कॉल की गई। उनके भतीजे ने उनके साथी यात्रियों से संपर्क किया। जिसके बाद उनके साथी जिला चिकित्सालय पहुंचे। उनकी अनुमति के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद उनके बड़े भाई भंडारी सत्यनारायण को शव का सौंपा गया।