चारधाम यात्रा के लिये यात्रियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

0
950
file

ऋषिकेश। चारधाम की यात्रा को लेकर देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। चार मार्च से चार मई कि प्रातः 11:00 बजे तक हुए विदेशियों के 2431 पंजीकरण समेत अभी तक 70151 यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
सिक्योरिटी पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी श्रीनिवासन ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे तक ऋषिकेश संयुक्त बस अड्डे पर कार्यालय में 2006 यात्रियों, राही होटल हरिद्वार में 71, रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर 101, दोबारा में 253, महीना में 267, फाटा में तहसील सोनप्रयाग में नेटवर्क ना होने से कोई भी पंजीकरण नहीं हुआ इसी के साथ पांडुकेश्वर में 50 गौरीकुंड में 2894 यात्रियों ने पंजीकरण कराया तथा ऑनलाइन पंजीकरण की संख्या जिसके बाद 5427 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं किसी के साथ 103 विदेशियों ने सभी सेंटरों पर अपना पंजीकरण करवाया जिसके बाद विदेशियों की संख्या 2431 हो चुकी है कि लोग सिक्योरिटी पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी श्रीनिवासन का कहना है कि स्कूल अभी तक उनके पंजीकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 70151 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जिसको देखकर लगता है कि यात्रियों में इस वर्ष चार धाम की यात्रा करने के लिए काफी उत्साह बनी है।

भारत के आखिरी गांव माणा में बढ़ी रौनक

गोपेश्वर, 04 मई (हि.स.)। बदरीनाथ में जहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रहे है वहीं बदरीनाथ से तीन किमी दूर भारत चीन सीमा के आखिरी भारतीय गांव माणा में भी रौनक लौट आयी है। प्रतिदिन हजारों यात्री जनजाति बाहुल्य इस गांव में आ रहे है। यहां के हस्तशिल्प शाॅल, पंखी, स्वेटर, टोपी खरीद रहे है और गणेश गुफा, व्यास गुफा, भीम पुल, सरस्वती नदी के दर्शन कर रहे है। कुछ यात्री बसुधारा और मातामूर्ति के दर्शन भी कर रहे है। माणा के प्रधान भगत सिंह ने कहा कि अब तक माणा में तीस हजार से अधिक पर्यटक व श्रद्धालु आ चुके है। गांव में पर्यावरण व स्वच्छता के लिए स्थान-स्थान पर कूडेदान व शौचालय बनाये गये है।