यात्रा के दौरान जाम से यात्री परेशान

0
568

चारधाम यात्रा शुरू होने के चार माह पहले से ही प्रशासन मैराथन बैठकें कर यात्रा मार्गों से लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के दावे करने शुरू कर देता है लेकिन जब यात्रा शुरू होती है तो प्रशासन के दावों की पोल खुलनी भी शुरू हो जाती है।
चमोली-गोपेश्वर-मंडल मोटर मार्ग जो कि केदारनाथ से बदरीनाथ व बदरीनाथ से केदारनाथ की यात्रा का रूट है। इस पर गोपेश्वर पहुंचते ही पेट्रोल पंप, गणेश मंदिर, सुभाषनगर, हल्दापानी, जीरो बैंड के पास आय दिन घंटो तक जाम लग जाता है जिससे आम लोग ही नहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों से जुझना पड़ता है।
बुधवार को सड़क के किनारे बेतरतीब खडे वाहनों के कारण सुभाषनगर में जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे एक घंटे से अधिक समय तक यात्रियों को इस जाम से जुझना पड़ा। बाद में पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह से जाम को खोला जा सका और यात्री वाहन अपने गंतव्य मार्गों की ओर जा सके। वहीं चमोली में भी वाहनों के बेतरतीब ढंग से खडे होने से लगभग एक किमी से लंबा जाम लग गया। जिससे वहां पर भी दो घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। काफी मसकत के बाद पुलिस जाम को खोलने में कामयाब हो सकी।
यात्रा मार्ग पर वाहनों को सही ढंग से खडा न करवाने में चमोली पुलिस असफल दिखती है। हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि जाम को कम समय में ही खोल दिया गया था लेकिन आय दिन लगाने वाले जाम के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल न होने व बेतरतीब खडे वाहनों पर शिकंजा न होने के कारण आय दिन जाम से यात्रियों ही नहीं बल्कि आम लोगाों को भी परेशानी हो रही है।