देहरादून, श्री गुरु नानक देव जी के 550वां पावन प्रकाश पर्व को समर्पित 210 सदस्यीय श्रद्धालुओं के जत्थे को महापौर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में श्री पौंटा साहिब, गुरुद्वारा नाढा साहिब, भट्टा साहिब, कीरतपुर साहिब, पगोर साहिब, नानकसर ठाक एंव श्री मणिकरण साहिब के दर्शन कराएं जाएंगे। यात्रा की वापसी 25 मई को लगभग सात बजे तक होगी।
यात्रा के रवाना होने से पूर्व गुरु चरणों में यात्रा की सफलता के लिए भाई शमशेर सिंह ने अरदास की। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, दून इन्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान, भाजपा मीडिया प्रभारी बलजीत सिंह सोनी आदि ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर शुभकामनाएं दी। यात्रा के मुख्य सेवादार अमरीक सिंह विक्की ने बताया कि आज यात्री विश्राम श्री आनन्दपुर साहिब में होगा।
यात्रा में श्री पौंटा साहिब, गुरुद्वारा नाढा साहिब, भट्टा साहिब, कीरतपुर साहिब, पगोर साहिब, नानकसर ठाक एंव श्री मणिकरण साहिब के दर्शन कराएं जाएंगे। यात्रा की वापसी 25 मई को लगभग सात बजे तक होगी। इस अवसर पर यात्रा को शुभकामना देने वालों में गुरदीप सिंह सहोता, करतार सिंह, गुरुद्वारा पटेलनगर के प्रधान हरमिहन्द्र सिंह शामिल रहे।