बर्फबारी के बीच बदरीनाथ में श्रद्धालुओं का लगा तांता

0
636
चारधाम यात्रा

(गोपेश्वर) बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत और नीलकंठ पर्वत पर सोमवार को हिमपात हुआ। बदरीपुरी में भी बर्फबारी हुई। हालांकि बर्फ जमीन पर कुछ ज्यादा टिक नहीं पाई। बर्फ पड़ने और मौसम के ठंडा होने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है, पर यात्रियों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
बदरीनाथ में सोमवार को दूसरे दिन भी लगातार बर्फवारी होती रही। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी रहा। बदरीनाथ के कपाट खुलने से लेकर रविवार तक कुल 94603 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। सोमवार दोपहर तक छह हजार से अधिक यात्री भगवान के दर्शन कर चुके थे। बदरीपुरी में यात्रियों का आना-जाना लगातार जारी है। 

मौसम विभाग की चेतावनी पर सर्तक रहने के निर्देश

जिला प्रशासन चमोली ने मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पुर्वानुमान के अनुसार 08 व 09 मई को राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ-साथ 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी होने की संभावना व्यक्त की गयी है। जिसको ध्यान में रखते जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सभी अधिकारियों को सर्तक रहने के साथ ही किसी अप्रिय घटना घटित होने पर खोज एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु तैयारी की स्थिति में रहने तथा अपने स्तर से समय पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।