पाकिस्तान से आए 39 श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब जाने से रोका

0
837

ऋषिकेश – चमोली जिले में प्रवेश की अनुमति ना मिलने से पाकिस्तान से श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों को पहुंचे जत्थे को प्रशासन ने ऋषिकेश में रोक दिया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट दूतावास और संबंधित अधिकारियों से परमिशन लेने की कोशिश में जुटा है, मगर अभी तक उन्हें परमिशन नही मिली है।

लक्ष्मणझूला रोड स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे में बीते मंगलवार को पाकिस्तान से हिम्मत सिंह की अगुवाई में 39 श्रद्घालुओं का जत्था पहुंचा। इस दौरान ट्रस्ट प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। बुधवार को जत्थे में शामिल श्रद्धालु चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब जाने की तैयारियों में जुटे ही थे कि प्रशासन ने उन्हें आगे जाने की परमिशन ना होने की बात कहकर ऋषिकेश में ही रोक दिया। इससे श्रद्धालुओं में बेचैनी का आलम हो गया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मामले में मदद की गुहार लगाई। इसके बाद ट्रस्ट ने परमिशन के लिए पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क किया।

दूतावास ने श्रद्धालुओं के नामों की सूची मांगी जिसके बाद अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। अगर बृहस्पतिवार तक अनुमति नहीं मिल पाती है तो पाकिस्तान से आए जत्थे को बैरंग ही वापस लौटना पड़ेगा। श्रद्घालु भी अपने स्तर से दूतवास से अनुमति के लिए संपर्क साधने में लगे हैं। ‌ऋषिकेश की परिमशन होने के कारण वह टिहरी और पौड़ी जिले में पड़ने वाले रामझूला व लक्ष्मणझूला पुल तक भी नहीं जा पा रहे हैं। खास बात यह है कि समय कम होने के चलते उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में उनका श्रीहेमकुंड साहिब के दर्शन कर पाना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है।

पाकिस्तानी श्रद्धालू हिम्मत सिंह किशन चंद, ओमप्रकाश, दिलीप कुमार और लालचंद का कहना है कि वह यात्रा पर जाने के लिए उतावलेे हैं मगर परमिशन ना मिलने से मायूस है।