महादेव के उद्घोष से शिवमय हुई द्रोणनगरी

0
441
देहरादून। श्रावण मास के पहले सोमवार को द्रोणनगरी सहित पूरे उत्तराखंड के शिवालयों में आधी रात के बाद से जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरी द्रोणनगरी शिवमय हो गई है।
शिवालयों और देवालयों में सूर्योदय के साथ श्रद्धालुओं ने जल, गंगाजल, पंचामृत और बेलपत्र आदि से महादेव का अभिषेक किया। इसके साथ हर-हर महादेव के उद्घोष भी गुंजायमान रहे। पंचाक्षरी मंत्र एवं रुद्राष्टक का जाप और शिव स्तोत्र के पाठ भी गूंजते रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के शिवालय एवं देवालयों में भोर होते ही रुद्राभिषेक शुरू हो गया था। प्राचीन शिवालयों गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मंदिर, पलटन बाजार के जंगम शिवालय, पृथ्वीनाग महादेव मंदिर, किशनगर (राजपुर) के अ‌र्द्धनारीश्वर मंदिर, काली मंदिर के शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
हरिद्वार में कांवड़ियों के आने और जाने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार गंगाजल लेने आए कावड़ियों ने भी शिवालयों में जलाभिषेक किया। सबसे अधिक भीड़ दक्ष मंदिर और बिलकेश्वर मंदिर में रही। तिलभांडेश्वर, नीलेश्वर महादेव और दक्षिण काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी।