पितृ पक्ष : बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा

0
582
बदरीनाथ
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और गोविंदघाट में सुचारू होने के चलते आजकल बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पितृपक्ष के चलते भी लोग अपने पित्रों के तर्पण के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में 3612 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। शनिवार को दोपहर तक 1278 तीर्थ यात्री भगवान के दर्शन कर चुके थे। अभी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे जो कुछ दिनों से गोविंद घाट व लामबगड़ में बार-बार बाधित हो रहा था जिससे यात्रियों को बदरीनाथ आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन गुरुवार से हाईवे सुचारू होने से यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार से शुरू हुए पितृ पक्ष में बदरीनाथ धाम में अपने पितृों को तर्पण देने के लिए देश के हर प्रांत से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम को मोक्ष धाम भी कहा जाता है। यहां पर पितृों को तर्पण देने व उनके श्राद्ध करने से पित्रों को मोक्ष मिलता है। जिससे श्रद्धालु इस दौरान यहां पर काफी संख्या में पहुंचते हैं।