दरबार साहिब में आशीर्वाद के लिए उमड़े श्रद्धालु

0
676
श्री झंडा जी आरोहण और नगर परिक्रमा के बाद आए दून की संगतो ने श्री झंडा जी साहिब और दरबार साहिब में मत्था टेका। सुबह से ही दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो जाती है।सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र झंडा जी साहिब में शीश झुकाया और श्री दरबार साहिब के श्री महंत देवेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया।
श्री दरबार साहिब में गुरु राम राय के गद्दीस्थल पर दर्शनो के लिए लंबी लाइन लगी रहती है। 17 मार्च को श्री झंडे जी के आरोहण व 19 मार्च की नगर परिक्रमा के बाद अन्य राज्यो से आई  कुछ संगते वापस लौट चुकी है। जो लोग झंडा आरोहण के दिन बाहर से दरबार साहिब नहीं पहुंच पाए, वह भी इन दिनों दरबार साहिब की रौनक बढ़ाए हुए हैं। झंडे के मेले में लोग जमकर सस्ते सामान की खरीदारी कर रहे हैं। श्री दरबार साहिब के जनसम्पर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दरबार साहिब की ओर से विशेष प्रबन्ध किए गए हैं।
संगतों ने श्री झंडा जी महाराज और दरबार साहिब में मत्था टेका, श्रद्धालुओं के लिए दरबार साहिब ने किए हैं विशेष प्रबंध।