बदरीनाथ हाईवे पर धूल के गुबार से निजात जल्द

0
585
Highway,Construction,Uttarakhand
Badrinath Highway
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों के लिए आफत का सबब बने धूल के गुबार से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी।  जिलाधिकारी ने गुरुवार को ऑल वेदर रोड़ योजना का निर्माण कर रही एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों को हाईवे के धूल वाले हिस्सों में अस्थाई डामरीकरण करने के आदेश दिए। 
चमोली जिले में ऑल वेदर रोड योजना के तहत एनएचआईडीसीएल की ओर करीब 83.2 किलोमीटर बदरीनाथ हाईवे के चैडीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए इन दिनों कम्पनी जिले में हिल कटिंग कार्य कर रही है।
हाईवे पर हो रहे हिल कटिंग कार्य से बिखरी मिट्टी से उड़ रहे धूल के गुबार यहां हाईवे पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिए आफत का सबब बने हुए हैं। वहीं कई स्थानों, बाजारों में स्थानीय लोग हाईवे से उड़ रही धूल से खासे परेशान है।
स्थानीय लोगों की शिकातय और हाईवे पर दुर्घटना को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने निर्माणदायी संस्था को जिले में धूल की अधिकता वाले स्थान पर अस्थाई डामरीकरण के आदेश दे दिए हैं। जिससे हाईवे पर उड़ रहे धूल के गुबारों से आवजाही करने वाले लोगों को निजात मिल सकेगी।  जिला प्रशासन ने जहां निर्माणदायी संस्था को एक हॉट मिक्स प्लांट के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। वहीं अन्य हॉट मिक्स प्लांट की भूमि आंवटन संबंधी प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है।