पुरूषोत्तम मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

0
1354

हरिद्वार। पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा पर ब्रह्म कुण्ड हरकी पैडी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ भी अर्जित किया।

आज सुबह से ही हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। श्रद्धालुओं में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के श्रद्धालु ज्यादा रहे। गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर कर्मकांड भी संपन्न कराये। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पुरूषोत्तम मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार शाम से ही तीर्थनगरी पहुंचनी शुरू हो गई थी। भीड़ के कारण तीर्थनगरी के सभी होटल व धर्मशाला फुल रहे। वहीं गंगा स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंताम किए थे। बावजूद इसके भीड़ का दवाब अधिक होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जिस कारण पुलिस के जवानों व स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। भीड़ के साथ भीषण गर्मी ने भी लोगों को खासा परेशान किया। प्रातः से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला देर शात तक अनवरत जारी रहा। पुर्णिमा पर तीर्थनगरी के आश्रम-अखाड़ों में भी कई धार्मिक आयोजन हुए।