सेना मेडल से सम्मानित हुआ पिथौरागढ़ का लाल

    0
    710

    द्वाराहाट के मटेला गांव, निवासी सेना के जवान भूपेंद्र को उत्कृष्ट बहादुरी, सराहनीय नेतृत्व और अत्यधिक सतर्कता के लिए सेना मेडल से नवाजा गया है। भूपेंद्र सिंह को सम्मान मिलने से उनके परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।

    अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट निवासी भूपेंद्र सिंह ने चार फरवरी 2016 को अभियान के दौरान एक घर में छुपे आतंकवादी को मार गिराया था। भूपेंद्र ने साहस का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाई थी, इस सराहनीय कार्य के लिए भूपेंद्र को सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।

    भूपेंद्र ने प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटेला और माध्यमिक शिक्षा जूनियर हाईस्कूल गगास से ग्रहण की है। राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव से उन्होंने इंटर तक की शिक्षा ली। उत्तरी कमान अधिकारी ने उधमपुर (जम्मू कश्मीर) में भूपेंद्र को इस सम्मान से नवाजा है। वहीं भूपेंद्र के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.