पिथौरागढ़ में 29 से विश्व का सबसे बड़ा ज्योतिष महाकुंभ

0
1121
पिथौरागढ़ में 29 फरवरी से शुरू होने वाले सोर घाटी ज्योतिष महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में जनसंवाद और जनता मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया है।
आयोजकों का कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन से नई पीढ़ी में ज्योतिष विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा। साथ ही सीमांत जिले में पर्यटन का भी विकास होगा। वास्तु विशेषज्ञ और ज्योतिष पंकज कलखुडिया ने बताया कि सीमांत जिले में आयोजित होने वाला ज्योतिष महाकुंभ अब तक का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 100 से अधिक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे।
आयोजकों का कहना है कि इस दौरान लोग कुंडली विशेषज्ञों और वास्तु विशेषज्ञों से संवाद भी कर सकेंगे। साथ ही पारिवारिक क्लेश और समस्याओं का निवारण, दांपत्य जीवन में झगड़ों का निवारण, पारिवारिक सुख शांति के लिए, रोगों का निवारण, शादी-विवाह से बाधा में निवारण, व्यापार में हानि, आर्थिक परेशानी, शारीरिक कष्ट, मानसिक परेशानी विषयों पर ये ज्योतिषाचार्य प्रकाश डालेंगे।