गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आया था विमान, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित

0
1007
पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर आज शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ पहुंचा विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गया। हालांकि चालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।
इस हादसे के बाद हेरिटेज एविएशन की हवाई सेवा फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। यात्रियों का कहना है कि हादसे के दौरान उन्हें हल्के झटके महसूस हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग के बाद विमान रन-वे से फिसल गया था, जिसके कारणों की जांच की जाएगी। नैनीसैनी एयरपोर्ट के मैनेजर एवं एसडीएम तुषार सैनी हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि विमान को क्षति नहीं पहुंची है। इसके साथ ही सभी यात्री भी सुरक्षित हैं।
पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर आज शाम हेरिटेज एविएशन का प्लेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर जब प्लेन रन-वे पर पहुंचा तो लैंडिंग के दौरान फिसल कर रन-वे से बाहर हो गया। हांलाकि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन रन-वे से जब प्लेन बाहर निकल गया तो यात्रियों की चीख निकल गई। बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण वह रन-वे से फिसल गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी हेरिटेज एविएशन की हवाई सेवा का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है।