ऋषिकेश हरिद्वार राज्य मार्ग को खूबसूरत बनाने के लिए वृक्षारोपण

0
909

(ऋषिकेश) वीरभद्र व्यापार मंडल के सहयोग से सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर डिग्री कॉलेज,हरिद्वार मार्ग पर बने डिवाइडर पर उगी झाड़ियाँ को निकालकर साफ़ किया गया और वहॉं पर नये कनेर के पौधे लगाये गये ।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वीरभद्र व्यापार मंडल लगातार सामाजिक कार्यों ले जुड़कर कार्य कर रहा है और पूर्व में मई-जून माह की भारी गर्मी में व्यापार मण्डल द्वारा डिग्री कॉलेज से लेकर सिटी गेट तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पानी डालकर पौधों को राहत देने का कार्य किया ।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश चमोली व कोषाध्यक्ष त्रिलोक नाथ गुप्ता ने बताया कि हमारे व्यापार मण्डल का लगभग १००० पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें अभी तक ५०० से ऊपर पौधे हम लगा चुके हैं और अभी सावन के विशेष पर्व के माह में यह पौध रोपण लाभदायक है ।१३ अगस्त को हमारे व्यापक मण्डल द्वारा एक आयोजन किया जायेगा जिसमें दर्जनों ट्री गार्ड लगवाये जाने हेतु शुभारम्भ किया जायेगा ।
कार्यक्रम में AICC सदस्यजयेन्द्र रमोला,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चमोली,कोषाध्यक्ष त्रिलोक नाथ गुप्ता,कृष्णा शाह,विजय बडोनी,विजय शर्मा,अरविन्द कांबोज,राम मूर्ति आदि उपस्तिथ थे ।