प्लास्टिक मुक्त अभियान : 4947 लोगों का चालान, 58.13 लाख रुपये की वसूली

0
1021
देहरादून,  प्रदेश के पांच शहरों देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल एवं हल्द्वानी को 2020 तक प्लास्टिक मुक्त करने विषयक कार्य योजना का शहरी विकास विभाग द्वारा सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रस्तुतीकरण के दौरान बातया गया कि विभाग के 50 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक थैलों को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने का शासनादेश के अनुपालन में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक के विषय मेंं व्यापार मण्डल, स्कूली छात्र आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार लगातार किया जा रहा है। बैठक में बताया कि उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नियमावली व प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रकार की सूची बनाई जा रही है। नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार के प्लास्टिक व थर्माकोल से बनी थैलियां, पत्तल, ग्लास, कप, पैकिंग सामग्री आदि का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित है।
प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के पांच शहरों देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल एवं हल्द्वानी में निर्धारित प्राविधान के तहत 4947 लोगों से चालान द्वारा अक्टूबर माह 2019 तक 58.13 लाख रूपये की वसूली की गई तथा 11 सितम्बर से 27 अक्टूबर, 2019 तक प्रदेश में चलाये गए ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के अंतर्गत 35.76 मी.टन प्लास्टिक संग्रहण किया गया, जिनमें 13.88 मी.टन प्लास्टिक रिसाईकिल किया गया।
देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी में प्लास्टिक काम्पेक्टर के लिए धनराशि जारी कर दी गई है तथा मसूरी में प्लास्टिक काम्पेक्टर उपलब्ध है एवं नैनीताल से संग्रहित प्लास्टिक का रिसाइक्लिंग कार्य हल्द्वानी में किया जायेगा। प्रस्तुतीकरण में यह भी बताया गया कि प्लास्टिक से ईंधन बनाने की योजना हरिद्वार में प्रस्तावित है, जिसके लिए शीघ्र ही आरएफपी प्रकाशित की जा रही है।