देहरादून में प्लास्टिक के चावल का वायरल विडिया यहां देखें

    0
    716

    देहरादून-  राज्य के अलग-अलग हिस्सों के बाद अब देहरादून के एक रेस्टोरेंट में प्लास्टिक के चावल परोसे जाने का मामला सामने आया है।मामला सामने आने के बाद विभाग ने लिये चावल के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर भेजे लैब। इस छापे के बाद चावलों के डीलरों पर भी हो सकती है छापेमारी। रेलवे स्टेशन के पास के रेस्टोरेंट का हुआ विडियो वायरलविडियो में परोसे चावल प्लास्टिक के होने का दावा किया गया।

    आपको बतादें कि इससे पहले उत्तराखंड के हल्दवानी में थोक विक्रताओं द्वारा प्लास्टिक का चावल बेचने का मामला सामने आया था। यहां के एक परिवार ने दावा किया था कि जब दुकान से चावल खरीद करने के बाद उन्होंने इसे पकाया, तो इसका स्वाद चावल जैसा नहीं था। हालांकि, मामला तब प्रकाश में आया जब चावल से बनी गेंद से खेलते बच्चों का विडियो वायरल हुआ था। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक के चावल लगातार खाने से कैंसर हो सकता है।

    बता दें कि इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्से में प्लास्टिक के अंडे और बंद गोभी बेचे जाने की खबरें भी सामने आई थीं।

    यहां देखें विडियाः