पल्टन बाजार समेत कई बाजारों से हटा अतिक्रमण, व्यापारियों से नोकझोंक

0
458
देहरादून, देहरादून का पल्टन बाजार लंबे अर्से से अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच फुटबाल बना हुआ है। कभी अतिमक्रणकारी जीत जाते हैं, तो कभी प्रशासन। अब पिछले दो दिनों से व्यापारियों और प्रशासन के बीच फिर कसरत जारी है। बुधवार को नगर निगम टीम ने पल्टन बाजार से अतिक्रमण हटाने का काम किया तो व्यापारियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।
अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है। प्रशासन की ओर से जेसीबी के माध्यम से सड़क पर लगाए गए लोहे के खंभों को उखाड़ दिया गया और फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया गया। कई व्यापारियों ने अपने सामान स्वयं ही हटा लिये।
नगर निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह टीम पल्टन बाजार पहुंची थी। पल्टन बाजार के साथ ही साथ नगर निगम की टीम ने मोती बाजार, सब्जी मंडी, रामा मार्केट आदि जगहों पर अभियान जारी रखते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया। निगम और पुलिस की सख्ती देख व्यापारी बैकफुट पर आ गए। टीम ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रक सामान जब्त किया।
महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि, “अतिक्रमण हटाया जाना सामान्य प्रक्रिया है। अतिक्रमण अनुचित कदम है। ऐसे में जनता, दुकानदार तथा अन्य लोगों को भी इस मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि अवैध अतिक्रमण भी न हो और व्यापारियों का नुकसान भी न हो।”