प्रधानमंत्री की बहन ने की नीलकंठ में पूजा-अर्चना, योगी आदित्यनाथ की बहन से भी मिलीं

0
412

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन अपन पति हसमुख के साथ श्रावण मास में गुरुवार को पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने पूजा-अर्चना की। शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिवार और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से मुलाकात की। कुशलक्षेम पूछने के बाद घर-परिवार और अन्य विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री की बहन ने ब्रह्म पुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज से भी आशीर्वाद लिया।

बसंती बेन ने शशि पयाल से लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनके भाई मोदी सबकुछ त्याग कर देश को, तो दूसरा भाई योगी आदित्य नाथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को समर्पित है। ऋषिकेश भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह इस यात्रा में पूरे समय उनके साथ रहीं। उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री की बहन के साथ बिताए पल सदैव याद रहेंगे।