किशोरों को कोरोना टीका 3 जनवरी से, मेडिकल स्टाफ एवं कोरोना योद्धाओं को भी लगेगा अतिरिक्त खुराक

0
363
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में किशोरों के लिये टीकाकरण तथा मेडिकल स्टाफ, करोना योद्धाओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कॉ-मॉरबिडिटी बुजुर्गों के लिये कोरोना की एहतियातन अतिरिक्त खुराक दिये जाने की घोषणा की।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि

  • 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए अगले वर्ष तीन जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
  • इसके अलावा करोना योद्धाओं, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से प्रिकॉशनरी (एहतियाती) खुराक दी जाएगी।
  • साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के कॉ-मॉरबिडिटी अर्थात गंभीर बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर विकल्प के तौर पर अतिरिक्त खुराक भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरुआत से ही वैज्ञानिक सिद्धांतों, वैज्ञानिक परामर्श और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित रही है। इन्हीं सिद्धांतों के तहत देश में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही देश में नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन भी शुरू जाएगी।

    दुनिया भर में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे से आगाह करते हुये प्रधानमंत्री ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वे सावधानी बरतें और इस बीमारी से बचने से जुड़े सरल उपायों का पालन करें। प्रधानमंत्री ने लोगों को धैर्य बनाए रखने और सतर्कता बरतने की सलाह दी।

    अपने संबोधन में उन्होंने एक बार फिर मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और हाथों को बार-बार धोने से जुड़े तीन आसान उपायों को दोहराया।

    प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार की ओर से चलाये गये टीकाकरण कार्यक्रम और कोरोना महामारी से निपटने के उपायों तथा किसी संभावित लहर से निपटने से जुड़ी तैयारियों की भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 16 जनवरी से देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था और सभी के प्रयासों से आज 141 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

    प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि भारत में 18 लाख पृथकवास बिस्तर, पांच लाख ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, 1.40 लाख आईसीयू बिस्तर, 90 हजार बाल चिकित्सा आईसीयू एवं नॉन आईसीयू बिस्तर की व्यवस्था कर ली है।

    उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देश में तीन हजार पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं और चार लाख ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किये गये हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को टीकाकरण का दोनों डोज लग चुका है। जबकि वयस्क जनसंख्या में करीब 90 प्रतिशत लोगों को टीके की एक डोज लगायी जा चुकी है।”

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है। भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि परेशान नहीं होना है। सावधान और सतर्क रहें।