मतदाता जागरूकता में योगदान के लिए प्रधानमंत्री ने की मशहूर हस्तियों से अपील

0
711

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति, सिनेमा, खेल, अध्यात्म, व्यापार जगत की विभिन्न हस्तियों से आग्रह किया है कि वे समाज में अपने प्रभाव व लोकप्रियता का इस्तेमाल कर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सिने कलाकार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से अपील की कि वो अपने प्रभाव का इस्तेमाल अधिकतम देशवासियों को मतदान के लिए जागरुक करने में करें।

प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर इन हस्तियों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को जागरुक करने की अपील की। उन्होंने राजनीति जगत से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार,, राजद नेता तेजस्वी यादव, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदपा अध्यक्ष चंद्र बाबू नायडु, वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष एस जगन रेड्डी, बिहार के मुख्यमंत्री और जद-यू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल, लोजपा सांसद चिराग पासवान, शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, हेमंत विश्वा शर्मा, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, और नागालैंड के मुख्योमंत्री नेफ्यू रियो को ट्वीट कर कहा कि वे मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करें।

प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक जगत से श्रीश्री रविशंकर, सदगुरु, बाबा रामदेव, ब्रह्मकुमारी, सिने जगत से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, करन जौहर, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विकी कौशल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, मनोज बाजपेयी को ट्वीट कर कहा कि वे जिस तरह अपनी कला से जनता को संदेश देते हैं वैसे ही मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में भूमिका निभाएं।

मोदी ने व्यवसाय जगत से उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महेंद्रा, आशीष चौहान खेल जगत से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, महिला पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट, विनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पूनिया, खिलाड़ी अनिल कुंबले , वीवीएस लक्ष्मण, विरेन्द्र सहवाग और संगीत जगत से गायिका लता मंगेशकर, संगीतकार एआर रहमान, संगीतकार शंकर महादेवन को भी ट्वीट कर आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने पत्रकारिता जगत से पत्रकार रुबिका लियाकत, अंजना ओम कश्यप, सुधीर चौधरी, राहुल कंवल, रिपब्लिक भारत की पूरी टीम, इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा , जी मीडिया संस्थान के मालिक सुभाष चंद्रा, विनीत जैन, स्मिता प्रकाश, दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्ता, आज तक के प्रधान संपादक अरुण पुरी, न्यूज 18 से प्रधान संपादक अनिल जोशी, मीडिया समूह मातृभूमि, डेली थाती , पीटीआई और नविका कुमार से भी अपील की। समाज सेवा के क्षेत्र से कैलाश सत्यार्थी, आरएसएस, एनसीसी, एनएसएस, कला जगत से सुदर्शन पटनायक का नाम भी प्रधानमंत्री के ट्वीट में शामिल रहा।