प्रधानमंत्री की जनसभा शुक्रवार को, पुलिस ने कसी कमर

0
571
रासुका
Representative Image

(देहरादून) उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी के चलते आज अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। आपको बता 5 तारीख को पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुंकार भरेंगे और जनता से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। जिसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पीएम मोदी की जनसभा के चलते देहरादून के कई रुट डायवर्ट किए गए हैं।

वहीं आज डीजी अशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान पीएम मोदी के देहरादून आगमन के मद्देनदर सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सजग और सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान महानिदेशक, (अपराध एवं कानून व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, एसएसपी देहरादून नेड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें और ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैकिंग की जाए. साथ ही निर्देश दिए कि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।

ये दिए जरुरी निर्देश

केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए।
2. वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।

3. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भली भांति चैक करने के उपरान्त ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाये, इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए.

3. जनसभा में आने वाले लोगों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बैठने की अनुमति दी जाये, अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को बैरिकेटिंग आदि के उपर खडा न होने दे।

4. कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त उपस्थित भीड के वी.वी.आई.पी की ओर जाने अथवा एक साथ बाहर निकलने की स्थिति में किसी प्रकार की भगदड होने की सम्भावना के दृष्टिगत नियुक्त पुलिस बल को लाउड हेलरों के माध्यम से लोगों को संयमित होकर कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए.

5. साथ ही ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत

वहीं सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी औऱ कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। कार्यक्रम के दौरान वी.वी.आई.पी. फ्लीट के रूट के सम्बन्ध मे रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे डियूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को साथ लेकर कार्यक्रम से पूर्व उक्त मार्ग का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि फ्लीट के रूट में किसी भी प्रकार की कोई निर्माण समाग्री व अन्य समान न फैला हो, जिससे वी.वी.आई.पी. मूवमेन्ट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो सके। साथ ही जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों, बैरिकेटिंग व कोशन टेप की सहायता से यातायात को मुख्य मार्ग से 50 मीटर पूर्व ही रोक कर नियंत्रित किया जाए.

संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग विधिवत रुप से की जाए

डीजी अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग विधिवत रुप से की जाए. आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट व मुख्य कार्यक्रम स्थल को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग/चेकिंग करा ले और वी.वी.आई.पी. फ्लीट के रूट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस पास स्थित उंचे भवनों की बी.डी.एस व डाग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग कर वहाँ पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला-होटलों, बस स्टेशन-रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डियूटी में नियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों को अपने–अपने वाहनों पूर्व निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करने के निर्देश दिये गये, जिससे कि मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आस पास अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

ब्रीफींग के दौरान अशोक कुमार, महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), विनय कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना), अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र), करण सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक (सुरक्षा) निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारिगण उपस्थित रहे।