पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का शेड्यूल इस प्रकार होगाः
- पीएम 3 मई को 6 .40 पर सुबह दिल्ली से जोलिग्रांट आयेंगे।
- इसके बाद वो केदारनाथ के लिए रवाना होंगे 7 बजकर 30 मिनट पर एम् आई 17 से केदारनाथ धाम पहुचेंगे।
- पीएम मोदी 8 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक केदार बाबा की पूजा करेंगे।
- उसके बाद पीएम 10 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ हेलि पेड आयेंगे और वहा से 10 बजकर 15 मिनट पर रामदेव की पतंजलि के लिए रवाना होंगे।
- 11 बजकर 30 मिनट पर पीएम पतंजलि में पहुचेंगे। यहाँ पहुच कर पीएम स्वामी रामदेव की महत्त्व कांशी योजना का उद्घाटन करेंगे यहाँ पीएम कार्यक्रम में
- 11 बजकर 40 से 12 बजकर 40 मिनट तक पीएम पतंजलि में योग रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे।
- इसके बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सूत्रों के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ बाबा केदार के दर्शन को आ सकते हैं।