अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में रहेंगे पीएम मोदी

0
1115

देहरादून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चुना गया है। जिसका मतलब है कि इस बार योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड वासियों के साथ देहरादून में योग करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को सचिव आयुष, भारत सरकार वैद्य राजेश कोटेचा ने इस बारे में मुलाकात की। राजेश कोटेचा ने मुख्यमंत्री से आगामी 21 जून को योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून कार्यक्रम और योग दिवस की तैयारियों के बारे में चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस पर देहरादून आना उत्तराखण्ड के लोगों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आगामी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ‘‘वॉक फॉर योगा’’ आयोजित किया जाएगा। जिसमें शासन-प्रशासन के अधिकारी, मंत्रीगण, विधायकों की भागीदारी हो। इसके साथ ही राज्य भर की योग से जुड़ी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, छात्र-छात्राओं, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों तथा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।