सनी देओल के लिए प्रधानमंत्री करेंगे प्रचार

0
616

मुंबई। पहली बार राजनीति और चुनावी राजनीति के मैदान में उतरे सनी देओल ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और पार्टी ने उनको पंजाब की गुरदासपुर सीट से मैदान में उतारा है। जल्दी ही सनी देओल गुरदासपुर सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस मौके पर देओल परिवार एक रोड शो करेगा, जिसमें सनी के साथ उनके पापा धर्मेंद्र और छोटे भाई बाबी देओल होंगे। इसके साथ ही सनी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। मुंबई में सनी देओल के दफ्तर से संकेत मिल रहे हैं कि सनी देओल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी रैलियों को संबोधित करेंगे। सनी देओल के दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि अभी इस बाबत कार्यक्रम तय किया जा रहा है। सनी देओल की टीम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि चुनाव जीतने में सनी को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि पंजाब के लोग उनसे और पूरे देओल परिवार से बहुत प्यार करते हैं और देओल परिवार में पहली बार कोई सदस्य पंजाब के लोगों से कुछ मांग रहा है। टीम का कहना है कि धर्मेंद्र का आज भी पंजाब पर बहुत जादू है और पंजाबी परिवार उनको बहुत प्यार करते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि सनी के प्रचार के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी मैदान में उतरेंगे और साथ ही मुंबई से भी वे सितारे गुरदासपुर पंहुचेंगे, जो खुले तौर पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हैं और इन चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत चाहते हैं।