3 मई को बाबा केदार के दर्शन करने पहुचेंगे पीएम मोदी

0
986

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं और इसके साथ ही सभी धामों के कपाट खुलने की कारीख और तैयारियां भी पूरे चरम पर है। इन सब खबरों के बीच एक और खबर सबके लिए खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आयेंगे। इसी दिन केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान पीएम मोदी बाबा के दर्शन करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान दर्शन करने आयेंगे।भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई को उत्तराखण्ड आने की मंजूरी दे दी है। पिछले साल भी सरकार ने पीएम मोदी को यात्रा सीजन में चारधाम आने का न्यौता दिया था लेकिन उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड नहीं आ सके थे।लेकिन अब 28 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरु हो रही है और इस यात्रा में पीएम मोदी अपनी उपस्थिति पर मोहर लगा चुके हैं।

28 अप्रैल को ही गंगोत्री,यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 3 मई को खुलेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी है। यातायात मार्ग को हर तरह से ठीक किया जा रहा है। केदारनाथ धाम को भी सजाया जा रहा है।