प्रधानमंत्री देवभूमि के किसानों को देंगे सौगात

0
613

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय दौरे पर ऊधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय में पहुच रहे है जहाँ पर लगभग 34 हजार करोड़ की योजना का शुभारम्भ करेगे। साथ ही उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा बिना ब्याज के ऋण देने की योजना का शुभारम्भ करेंगे।

उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवशीय दौरे में पहुच रहे है, जहाँ पर भारत सरकार द्वारा 33 हजार 40 करोड़ रुपये की योजना का शुभारम्भ किया जाना है, साथ कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ करेंगे। उत्तराखंड के साढ़े सात लाख किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिए जाने है, साथ ही महिला समूह को पाँच लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जाना है, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि, “कल केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री रुद्रपुर पहुचेंगे इसके साथ साथ महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद रहने वाले है।”