दीपावली के दिन सात नवंबर को केदारनाथ के दर्शन को जा सकते हैं प्रधानमंत्री

0
637

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के दिन सात नवंबर को दर्शन के लिए केदारनाथ धाम जा सकते हैं। सात नवंबर को वह उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे।

हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है किंतु समझा जा रहा कि मोदी दीपावली के अवसर पर केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान वह केदारनाथ धाम दर्शन के अलावा पुनर्निर्माण कार्यों के समीक्षा भी कर सकते हैं।

हालांकि चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री सात की बजाय नौ नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर वहां उपस्थित रहेंगे।

सूत्र बताते हैं कि मोदी के सात अक्टूबर को केदारनाथ धाम जाने के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी राज्य सरकार को सहमति नहीं प्रदान की गई है।