प्रधानमंत्री पांच को आएंगे दून, पुलिस प्रशासन ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

0
547

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को देहरादून आ रहे है और उस दिन वे दोपहर 12 बजे परेड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार ने मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रधिकारी डालनवाला को मुख्य कार्यक्रम स्थल व आसपास की बैरिकेडिंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में प्रवेश एवं निकासी मार्गों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा।