ऋषिकेश। कहते है समय कब कैसे कैसे रंग दिखा दे इसका पता भविष्य के गर्त में छिपा होता है कुछ ऐसा ही हुआ है ऋषिकेश के सर्वहारा नगर में रहने वाली संतोष रस्तोगी के साथ जो अपने 20 साल बेटे के ईलाज के लिए उत्तराखंड के कई नेताओ से गुहार लगा चुकी थी। हर जगह से निराश होकर संतोष ने प्रधान मंत्री कार्यलय को ऑनलाइन मदद का खत लिखा, जिसको सज्ञान में लेकर नरेंद्र मोदी ने संतोष की मदद के लिए SDM ऋषिकेश को आदेश दिए।
प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र भेजने वाली संतोष रस्तोगी ऋषिकेश के सर्वहारा नगर की रहने वाली है, उन्होंने अपने बेटे के इलाज के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई थी, उन्होंने कुछ दिन पहले अपने एक रिश्तेदार की मदद से पीएम को ऑनलाइन अपनी फरिवाद भेजी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है।एसडीएम ऋषीकेश बृजेश कुमार तिवारी के पास पिछले हफ्ते नई दिल्ली पीएमओ के कार्यालय से फ़ोन आया, उन्होंने ऋषिकेश की महिला संतोष रस्तोगी का पता लगाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
आपको बता दे की संतोष रस्तोगी का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, वो ठेल्ली लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। संतोष के पति ने बताया कि उनका बीस वर्षिय बेटा विशं पिछले 3 सालों से काफी बीमार चल रहा है, उनके बेटे का तीन बार ऑपरेशन हो चूका है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके लिए आगे का ईलाज कराना मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में पीएमओ के आदेश से परिवार में नई आस जगी है।