पुलिस कप्तान की मुहिम ला रही है रंग

0
823
गायिका

ऋषिकेश। पौड़ी जनपद के पुलिस कप्तान जगत राम जोशी के दिशा निर्देश पर जनपद के तमाम थानों मे चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने थाना भवन व उसके आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष प्रदीप राणा के नेतृत्व मे रविवार को चले स्वच्छता अभियान में थाने में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर समेत आस-पास भी साफ-सफाई की। इंस्पेक्टर राणा की मौजूदगी मे सभी दरोगा व कांस्टेबल कार्यालय में एकत्र हुए। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी ने अपने आवास व कार्यालयों में तथा कोतवाली परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। सभी ने थाना परिसर से कूड़ा-करकट उठाकर एकत्र किया। परिसर की झाडू लगाकर सफाई की। कार्यालय के मुंशी व अन्य सिपाहियों ने रजिस्टर आदि से लेकर मालखाने तक की सफाई की।
खाकी का चेहरा रविवार को बदला-बदला नजर आया। जनपद के पुलिस कप्तान जगत राम जोशी द्वारा शुरू किए गये स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिसकर्मी हाथ में झाडू लिए अपने कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने में जुटी रहे।जनपद के पुलिस कप्तान के फरमान का असर था, कि सुबह करीब तीन घंटे तक पुलिस कर्मी स्वच्छता अभियान को फलीभूत करने में पूरी तरह से तल्लीनता से लगे रहे। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने मातहतों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। एसएसपी की ओर से मातहतों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जीवनशैली पर काफी प्रभाव पड़ता है। अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखना सब की जिम्मेदारी है। अभियान की शुरूआत करते हुए उन्होंने खुद झाड़ू लगाई और अपने अधीनस्थों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कूड़े-करकट के साथ अपराध को भी साफ करने का निर्देश दिया। इस दौरान एस आई जगबीर सिंह,एस आई मनोज कठैत सहित सुनील कुमार, डोली रानी, प्रदीप सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।