चारधाम यात्रा के लिए पुलिस तैयार, संदिग्धों पर रहेगी नजर

0
790

गोपेश्वर। चारधाम यात्रा के मद्देनजर चमोली पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तृप्ति ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया जाए। सुरक्षा पर कडी नजर हो तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों पर कडी निगाह रखी जाए।
गोपेश्वर में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा कि यात्रा जहां जिम्मेदारियों का विषय है वहीं सुरक्षा का भी विषय है। बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों पर कडी निगाह रखी जाए। बाबा वेष में आ रहे लोगों, मजदूरों, फड फेरी वालों, नेपाली मजदूर का सत्यापन हर हाल में किया जाए। उन्होंने जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी निगाह रखने की बात कही। सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों से संबंधित जागरूकता अभियान चलायें। मार्च माह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोपेश्वर थाने के सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह को पुलिस मैन आफ मंथ का एवार्ड दिया गया। पोखरी के थानाध्यक्ष प्रेमसिंह नेगी, सिपाही अशोक, अनिल, यशपाल, धीरेंद्र, सलमान व रमेश को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।