बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित

0
358
कटारिया

उत्तराखंड पुलिस ने यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया पर देहरादून में यातायात बाधित करके सड़क पर शराब पीने के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बॉबी के खिलाफ 21 अगस्त को गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में बॉबी कटारिया के मसूरी किमाडी मार्ग पर बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर शराब के सेवन के साथ यातायात को बाधित किया। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए नशे की हालत में लापरवाही और उतावलेपन से बाइक चलाई जा रही थी। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर बॉबी कटारिया के विरुद्ध थाना कैण्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके बाद बॉबी कटारिया को नोटिस जारी किये गए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही बयान के लिए विवेचना अधिकारी से समक्ष उपस्थित हुआ। इस पर आरोपित के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट के बाद से वह फरार है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।