बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का का आरोपित पुलिस गिरफ्त में

0
579
बारात

थाना बहादराबाद क्षेत्र में सरदार सिंह फार्म हाउस के पास 10 फरवरी की रात्रि को एक स्कार्पियो संख्या एचआर 07 बी 7063 के चालक ने बारात पर गाडी चढ़ा दी थी। कार की चपेट में आकर बैंड कर्मी की मौत हो गई थी, जबकि 31 अन्य लोग घायल हो गये थे।

दुर्घटना के संबंध में रायसी लक्सर निवासी मृतक सागर के पिता सुखपाल की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकद्मा दर्ज किया गया था। आरोपितों की तलाश में जुटी टीम ने पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए स्कार्पियो ड्राइवर राकेश सैनी पुत्र रघुवीर निवासी शिव कालोनी, फतेहपुर, छुटमलपुर जिला सहारनपुर उप्र को आज हिरासत में लिया। वाहन में बैठे अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।