पुलिस शिकंजे में लुटेरी दुल्हन, नकली बाप और रिश्तेदार

0
1037

रुड़की। रुड़की कलियर पुलिस ने एक महिला को उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला अब तक 11 लोगों से शादी करके उन्हें लूट चुकी है।
रुड़की सिविल लाइनी में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया 6 मई को अशोक कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम धनौरी ने कलियर थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले मुकेश निवासी ज्वालापुर ने पूजा उर्फ रीता निवासी कोटद्वार नाम की एक लड़की से उसकी शादी तय कराई थी और मुकेश ने शादी के खर्च के लिए उससे 50000 रुपये उधार लिए थे । उसके बाद मुकेश ने 2 अप्रैल को पूजा और अशोक की शादी रोशनाबाद कोर्ट में करा दी। उस दिन पूजा के पिता महेंद्र पुत्र कृपाल भी कोर्ट में शामिल रहे। उसके बाद अशोक दुल्हन को लेकर अपने अपने घर आ गया, लेकिन रात को देखा तो पूजा घर से पहने हुए गहने लेकर गायब हो गई और शादी करवाने वाला मुकेश भी वहां से गायब हो गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मूकदमा पंजीकृत कर लिया था जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने एसपी देहात मणिकांत मिश्रा को इस मामले की खुलासे के लिए निर्देश दिए जिस पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में कलियर पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा 17 मई को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मुकेश उर्फ यादराम पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम उचाना थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, भोपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम महुआ थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, रीता उर्फ पूजा पत्नी पवन निवासी ग्राम झाड़पुरा थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर एवं अरुण पुत्र मुकेश उर्फ याद राम निवासी ग्राम नरेंद्र थाना कोतवाली जनपद बिजनौर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से रुपये 35000, एक चांदी मंगलसूत्र एवं 1 जोड़ी चांदी बिछुए एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए। अभियुक्त भोपाल ने स्वयं को लड़की का पिता होना एवं अपना गलत नाम पता महेंद्र पुत्र कृपाल निवासी कोटद्वार बताया था जिसमें आरोपी महिला पूजा के द्वारा अपने पिता का नाम महेंद्र निवासी कोटद्वार बताया गया था जो गलत पाया गया उसका असल नाम रीता पुत्री कृपाल पत्नी पवन निवासी ग्राम जौनपुर थाना अफजलगढ़ बिजनौर है। आरोपी से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि चारों व्यक्तियों ने एक गिरोह बना रखा है, जिसमें वह लोगों से शादी करने के बाद ठगी कर लेते हैं और बाद में उन्हें छोड़कर भाग जाते हैं। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक राजस्थान हरियाणा अन्य प्रदेशों में ठगी कर चुके हैं और लोगों को ठग चुके हैं। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिला अब तक 11 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है, जिसमें यह तीनों आरोपी युवक इस महिला का साथ दिया करते थे पुलिस ने तीनों युवको समेत महिला को लोगों से ठगी करने व लूट-खसोट करने के मामले में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष देवराज शर्मा वह थाने के सभी कर्मचारी एवं पुलिस मौजूद रहे। उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल एहसान अली, उप निरीक्षक चरण सिंह चौहान, कॉस्टेबल अरविंद सिंह, कॉस्टेबल ब्रजमोहन, महिला कॉस्टेबल सुषमा टीम में शामिल थे।