अवैध रूप से रह रहे जम्मू निवासी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत मे

0
888

(ऋषिकेश) ऋषिकेश तीर्थनगरी मे पिछले 2 दिनों से अवैध रूप से रह रहे जम्मू निवासी एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद उसकी खुफिया विभाग द्वारा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुश्ताक अहमद पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ नूरुद्दीन निवासी जम्मू जिला रायसी पिछले 2 दिनों से ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत श्यामपुर चौकी क्षेत्र के गुमानीवाला क्षेत्र में गुर्जर बस्ती में अवैध रूप से रह रहा था, जो कि काम की तलाश में ऋषिकेश आया था। उसे रायवाला क्षेत्र में लियाकत नाम का व्यक्ति एक चाय की दुकान पर मिला। जिसने मुश्ताक अहमद से आने का कारण पूछा जिस ने बताया कि वह काम की तलाश में जम्मू से आया है और उसे काम की आवश्यकता है। वह उसे गुज्जर बस्ती में अपने घर ले आया। जिसकी सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी। मुश्ताक अहमद ने बताया कि वह 1 हफ्ते पहले जम्मू से रायवाला आया था।