पुलिस ने हत्यारोपित को कुछ ही घंटों बाद किया गिरफ्तार

0
648
ऋषिकेश। रविवार की देर रात आईडीपीएल हाट बाजार में  भीड़भाड़ के बीच जूते के फुटकर व्यापारी रवि उर्फ रिंकू की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया  है।
उधर सोमवार को हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऋषिकेश श्यामपुर बायपास मार्ग पर मनसा देवी फाटक के समीप मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाया और पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया।
रविवार की रात करीब 8:30 बजे आईडीपीएल हाट बाजार में जूते का फुटकर व्यापार करने वाले रवि उर्फ रिंकू (30) निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश की एक युवक ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही थी। इस मामले में मृतक रिंकू के पिता सूरज और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस हत्यारोपी की पहचान करने में सफल रही। सोमवार की सुबह पुलिस ने हत्यारोपित राजीव सैनी निवासी मोहम्मदपुर सुल्तानपुर लक्सर कुन्हरी हरिद्वार को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाए जाने के बाद हत्यारोपित की मृतक के परिजनों से शिनाख्त भी कराई गई। उसके बाद में परिजनों के कहने पर मनसा देवी के समीप लोगों ने जाम खोल दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक की बहन रोशनाबाद हरिद्वार में एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करती थी। वहीं से राजीव सैनी की उससे पहचान हुई। राजीव सैनी युवती से विवाह करना चाहता था । हालांकि उसके परिवार वाले गैर बिरादरी में विवाह के लिए राजी नहीं हुए। रविवार को हत्यारोपित राजीव युवती के घर भी गया था, जिसके बाद उसने रविवार की रात युवती के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारोपित से पूछताछ में जुटी है।